क्या आपको समझ नहीं आ रहा कि 10th Ke Baad Kya Kare किस SUBJECT में आगे की पढ़ाई करें, जिससे आपका फ्यूचर अच्छा हो सके । बहुत से छात्र-छात्राओं को यह तय करने में बहुत परेशानी होती है कि 10वीं के बाद क्या करें क्योंकि 10वीं ऐसी क्लास होती है जिसे पास करने के बाद हमे एक विषय चुनना होता और 10वीं पास करने के बाद विद्यार्थी जो विषय लेता है वही विषय उसके भविष्य की नींव होती है। उसके बाद हमारे पास बहुत ही कम समय होता है ये सोचने के लिए कि 10th Ke Baad Kya Kare , और फिर जल्दबाजी या अधूरी जानकारी में हम कोई सा भी विषय ले लेते है, जिसमे हमारी रूचि नहीं होती है। तो आज हम जानेगे की 10th ke baad kya kare कुछ बेस्ट सब्जेक्ट्स और कोर्सेज के बारे में जानेंगे।
10th Ke Baad Kya Kare
दसवीं (10th) के बाद आमतौर पर छात्र के पास 4 प्रकार के कोर्सों का चयन करने का विकल्प रहता हैं जिसका विवरण मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है।
- आर्ट्स (Arts)
- कॉमर्स (Commerce)
- साइंस (Science)
- प्रोफेशनल कोर्स (Professional Course)
TELEGRAM LINK CLICK HERE
10th के बाद कौन सा subject लेना चाहिए
दसवीं (10th) के बाद आमतौर पर छात्र के पास 4 प्रकार के कोर्सों का चयन करने का विकल्प रहता हैं जिसका विवरण मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है।
- आर्ट्स (Arts)
- कॉमर्स (Commerce)
- साइंस (Science)
- प्रोफेशनल कोर्स (Professional Course)
आर्ट्स स्ट्रीम (Arts Stream)
10वीं करने के बाद चुना जाने वाला सबसे लोकप्रिय विषय है। इसमें आपको कई प्रकार के विषय पढाये जाते हैं जिनमे से कुछ निम्न है-
- अंग्रेजी (English)
- हिंदी (HINDI)
- इतिहास (History)
- भूगोल (Geography)
- राजनीतिक विज्ञान (Political science)
- अर्थशास्त्र (Economic)
- संस्कृत (Sanskrit)
- समाजशास्त्र (Sociology)
- मनोविज्ञान (Psychology)
- दर्शनशास्त्र (Philosophy)
जो विद्यार्थी journalism, literature, social work, Education etc. में रूचि रखते वो इस स्ट्रीम के साथ जा सकते है. अब बात रहा विषय चुनाव का तो आप अपने हिसाब से इसमें से SUBJECT चुन सकते है और इसके साथ एक भाषा (language) चुनना जरुरी है
10th के बाद Arts लेने ke फायदे
- सबसे बड़ा फायदा यह है कि आर्ट्स के छात्र सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS आदि के परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए कि Arts में से विषय सिविल सर्विसेज में से पूछे जाते हैं।
साइंस स्ट्रीम (Science Stream)
Science में 3 तरह के ग्रुप होते है, जो आपको निचे बताये गए है –
- PCM (Physics, Chemistry, Math) Non Medical स्टूडेंट्स के लिए।
- PCB (Physics, Chemistry, Biology) – Medical स्टूडेंट्स के लिए।
- General Group (PCMB): Physics, Chemistry, Math, Biology
10वीं करने के बाद जो विधार्थी Medical या Technical के कोर्स में रुसी रखते है तो आप Science Stream को चुनना ज्यादा बहतर रहेगा। इसमें आपको कई प्रकार के विषय पढाये जाते हैं जिनमे से कुछ निम्न है-
- Physics
- chemistry
- Biology
- Computer Science
- Mathematics
- Computer Science
- Biotechnology
Science वर्ग के 2 भाग होते हैं-
- Medical – अगर आपको Doctor/Scientist बनना हो तो इसे चुनना होगा। इसमें आपको Physics, chemistry के साथ Biology पढाई जाती है।
- Non Medical (Technical)- अगर आपको Engineer बनना हो तो आप इसे चुनें। इसमे आपको Physics, chemistry के साथ Mathematics पढाई जाती है।
- Science Stream :- Engineering, Medical, IT जैसे कई बेहतरीन करियर विकल्प प्रदान करता है। इसके अलावा Research में भी विकल्प तलाश सकते हैं।
10th के बाद Science लेने ke फायदे
10th के बाद अगर आपको मेडिकल फ़ील्ड जैसे- MBBS,BAMS, BHMS,B.Pharmacy , D.Pharmacy आदि में जाना है, तो साइंस फ़ील्ड में हमे Physics, Chemistry, Biology (PCB) ग्रुप लेना पड़ेगा। और अगर आपको 10th Ke Baad Engineering करनी है तो Physics, Chemistry, Math (PCM) ग्रुप सिलेक्ट करना होगा। PCM ग्रुप वाले इंजीनियरिंग के अलावा और भी कई क्षेत्रो में जा सकते है। और हाँ आपको बता दे कि, General Group (PCMB) वाले स्टूडेंट दोनों फ़ील्ड Medical Field और Engineering Field में जा सकते है।
कॉमर्स स्ट्रीम (Commerce Stream)
अगर आपकी रुचि Banking Sector में है तो आप इसे चुन सकते है। इसमे आपको निम्नलिखित subject पढ़ाए जाते हैं-
- Accountancy(अकाउंटेंसी)
- Economics(अर्थशास्त्र)
- English(अंग्रेज़ी)
- Business study(व्यवसाय अध्ययन)
- Organization of commerce(वाणिज्य का संगठन)
- Mathematics(अंक शास्त्र)
- Information Practices(सूचना प्रथाएँ)
- Statistics(सांख्यिकी)
- Charted Accountant(चार्टर्ड अकाउंटेंट)
- Company secretory(कंपनी सचिव)
- Investment बैंकिंग(निवेश साधन)
10th के बाद Commerce लेने ke फायदे
- 10वीं के बाद commerce की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के पास कई ग्रेजुएशन विकल्प होते हैं और CA, CS, MBA, HR आदि जैसे कई करियर विकल्प होते हैं।यदि किसी उम्मीदवार की संख्या और संख्यात्मक डेटा का विश्लेषण करने में गहरी रुचि है, तो commerce सबसे अच्छा विकल्प उपलब्ध है।इसमें Business Administration से लेकर फाइनेंस जैसे क्षेत्र में करियर के असीम विकल्प हैं।
- commerce एक ऐसा विषय है जो 10th क्लास के बाद सबसे ज्यादा लिया जाता है। commerce वाला विद्यार्थी Business, Finance, Accounts आदि में जा सकता है। जिन स्टूडेंट को एकाउंटिंग और फाइनेंस क्षेत्र में रूचि है उनके लिए commerce फ़ील्ड सबसे अच्छी है और अगर आप CA बनना चाहते है तो आपके लिए commerce फ़ील्ड बेस्ट है।
- 11वीं एवं 12वीं कक्षा commerce विषय से करने के बाद आगे चलकर आप B.Com, M.Com, BBA, MBA जैसी प्रोफेशनल कोर्स के साथ ग्रेजुएशन भी पूरा कर सकते है। साथ ही बैंकिग की एग्जाम (IBPS, SBI PO/Clerk) के लिए भी commerce स्ट्रीम सबसे बेहतर विकल्प है।
प्रोफेशनल कोर्स (Professional Course)
10वीं के बाद अगर आप प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते है तो आप निम्नलिखित कोर्सेज में अप्लाई कर सकते है
- ITI- 10वीं के बाद आप जल्दी जॉब करना चाहते हैं तो आप ITI कर सकते हैं। आईटीआई में कई विषय होते हैं जिसमें इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, मोटर मैकेनिक, कंप्यूटर आदि प्रमुख हैं। आईटीआई के कोर्सेज 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक के होते हैं।
- कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग- वर्तमान समय कंप्यूटर का है। इसमें आपको कंप्यूटर रिपेयरिंग, हार्डवेयरिंग, नेटवर्किंग के बारे में सिखाया जाता है। अगर आप अच्छी नौकरी चाहते हैं तो आप इससे क्षेत्र में अप्लाई कर सकते हैं।
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा- इस कोर्स को पाँलिटेक्निक डिप्लोमा भी कहते हैं। यह 3 वर्ष का होता है और इसे करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं। इसमें कंप्यूटर साइंस, केमिकल, मैकेनिकल, प्लास्टिक, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि विषय आते हैं।
- नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा– अगर आपकी रुचि टेक्निकल में नहीं है तो आप नॉन टेक्निकल डिप्लोमा कर सकते हैं। यह भी 3 वर्ष का होता है। इसमे आपको फैशन डिजिगनिंग,कमर्शियल आर्ट, टेक्सटाइल्स आदि पढाये जाते हैं। यह लड़कियों के लिए एक बेहतर ऑप्शन हैं।
- होटल मैनेजमेंट- आप 10वीं के बाद सीधे होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कर सकते है जो आपके भविष्य के लिए एक अच्छा निर्णय हो सकता है।
- सोशल मीडिया- 10वीं के बाद सोशल मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े डिप्लोमा कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं।
वोकेशनल स्ट्रीम के कोर्सेज क्या हैं?
- वोकेशनल कोर्सेज में करियर कॉलेज, वोकेशनल स्कूल्स, ट्रेड स्कूल्स और कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाया जाता है। जो की बाद में आपको स्किल्स, सर्टिफिकेट्स या एसोसिएट डिग्रियां प्राप्त करने के काबिल बना सकती है। वोकेशनल कोर्स ज्यादातर जॉब पाने वाले कोर्सेज प्रदान करती हैं,
10वीं के बाद वोकेशनल कोर्सेज क्या हैं?
- 10 वीं की कक्षा अगर आपने पास कर लिया है तो आप चाहे तो अब वोकेशनल कोर्स कर भी अपना भविष्य उज्जवल और सुरक्षित कर सकते हैं विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में आप वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदुसार देंगे जो इस प्रकार है
- Interior Designing (इंटीरियर डिजाइनिंग)
- Fire and Safety (फायर एंड सेफ्टी)
- Cyber Laws(साइबर लॉ)
- Jewelry Designing(ज्वेलरी डिजाइनिंग)
- Fashion Designing (फैशन डिजाइनिंग)
डिप्लोमा कोर्स 10 वीं के बाद
- अगर आप 10th Ke Baad Kya Kare के लिए कंफ्यूज हैं तो 10वीं Arts के बाद डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट निम्नलिखित हैः
10वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेज
- Diploma in Fine Arts
- Diploma in Commercial Art
- Diploma in Graphic Designing
- Certificate Course in Spoken English
- Certificate Course in Functional English
- Diploma in Social Media Management
- Diploma in Hotel Management
- Certificate in Hindi
10वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्सेज
अगर आप 10th Ke Baad Kya Kare के लिए कंफ्यूज हैं तो 10वीं Science के बाद डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट निम्नलिखित हैः
- Diploma in Information Technology
- Craftsmanship Course in Food Production
- Certificate in Diesel Mechanics
- Diploma in Dental Mechanics
- Diploma in Dental Hygienist
- Diploma in Electrical Engineering
- Diploma in Computer Science and Engineering
10वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेज
- अगर आप 10th Ke Baad Kya Kare के लिए कंफ्यूज हैं तो 10वीं commerce के बाद डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट निम्नलिखित हैः
- Certificate in Animation
- Certificate Course in Tally
- Diploma in Banking
- Diploma in Risk and Insurance
- Diploma in Computer Application
- Advanced Diploma in Financial Accounting
- Diploma in e-Accounting Taxation
10वीं के बाद सर्टिफिकेट कोर्सेज क्या हैं?
अगर आप 10th Ke Baad Kya Kare के लिए कंफ्यूज हैं तो 10वीं के बाद आप सर्टिफिकेट कोर्स करके आप किसी भी स्किल में आप अपना कार्रियर बना सकते हो
- Certificate Programme in MS Office
- Certificate Course in Programming Language
- Certificate in Web Designing
- Certificate in SEO
- Certificate in Graphic Designing
- Certificate in Digital Marketing
- Certificate in Mobile Phone Repairing
- Certificate in Office Assistant Cum Computer Operator Course
- Certificate in Wireman Course
- Certificate in Motor Vehicle Mechanic Course
- Certificate in Electrician Course.
12th ke baad kya kare science student
10th ke baad government job
अगर आपने दसवीं कक्षा पास कर ली है तो आप सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हैं विभिन्न क्षेत्र जैसे की Railway, Defence इत्यादि सेक्टर में दसवीं के बाद रोजगार के अनेकों अवसर है इसलिए अगर आपने दसवीं की पढ़ाई कर ली है तो आप सरकारी जॉब में सीधे आवेदन कर सकते हैं।
FAQ
- 10th ke baad कौन से कोर्स अच्छे हैं?
दसवीं (10th) के बाद आमतौर पर छात्र के पास 4 प्रकार के कोर्सों का चयन करने का विकल्प रहता हैं जिसका विवरण मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है।
- आर्ट्स (Arts)
- कॉमर्स (Commerce)
- साइंस (Science)
- प्रोफेशनल कोर्स (Professional Course)
- दसवीं के बाद बच्चों को क्या करना चाहिए?
10th ke baad आम तोर पर सब arts , commerce और science विषय में अपना फ्यूचर बनते है लेकिन आज के दोर में अपनी मनपसंद स्किल पर एक या दो साल के प्रोफेशनल कोर्स करके जल्दी जॉब पा सकते है कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई हैः
- ITI
- कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा
- नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा
- होटल मैनेजमेंट
- सोशल मीडिया
- 10th ke baad अपना करियर कैसे बनाएं?
- 10th ke baad Arts विषय में छात्र सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS आदि के परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए कि Arts में से विषय सिविल सर्विसेज में से पूछे जाते हैं।
- 10th ke baad science में अगर आपको मेडिकल फ़ील्ड जैसे- MBBS,BAMS, BHAMS,B.Pharmacy , D.Pharmacy आदि में जाना है, तो साइंस फ़ील्ड में हमे Physics, Chemistry, Biology (PCB) ग्रुप लेना पड़ेगा। और अगर आपको 10th Ke Baad Engineering करनी है तो Physics, Chemistry, Math (PCM) ग्रुप सिलेक्ट करना होगा। PCM ग्रुप वाले इंजीनियरिंग के अलावा और भी कई क्षेत्रो में जा सकते है।
- 10th ke baad commerce वाला विद्यार्थी Business, Finance, Accounts आदि में जा सकता है। जिन स्टूडेंट को एकाउंटिंग और फाइनेंस क्षेत्र में रूचि है उनके लिए commerce फ़ील्ड सबसे अच्छी है और अगर आप CA बनना चाहते है तो आपके लिए commerce फ़ील्ड बेस्ट है।