Commerce Courses After 12th | 12th Commerce ke Baad Kya Kare: जानिए कौनसे कोर्सेज के हैं विकल्प

Author: Amresh Mishra | Published On: 18 July 2024
ADVERTISEMENT

अगर आपको समज नहीं आ रहा है कि 12th Commerce ke Baad Kya Kare तो आप नीचे दी गई जानकरी के माध्यम से जान सकते है और 12th Ke Baad Commerce student इन Courses में ले सकते है एडमिशन 12वीं कक्षा कॉमर्स और गणित के साथ उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को समज नहीं आ रहा है कि 12th Ke Baad Kya Kare Commerce Students तो उनके पास बेहतरीन कोर्सेज के काफी सारे विकल्प होते हैं।

12th Commerce ke Baad Kya Kare

 

Table of Contents

ADVERTISEMENT

12th Commerce ke Baad Kya Kare

ट्रेंडिंग कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है:

  1. B.Com (Bachlor of Commerce):
  2.  BBA (Bachelor of Business Administration):
  3. BHM (Bachelor in Hotel Management):
  4. C.A(Bachelor of Computer Applications)
  5. A. (Chartered Accountancy)
  6. ICSI (Institute of Company Secretaries of India:
  7. E (Bachelor of Economics)
  8. Bachelor Of Law (LLB):
  9. BJMC(Bachelor of Journalism and Mass Communication)
  10. Cost and Management Accountant (CMA)
  11. Certified Financial Planner (CPF)
  12. Bachelor of Accounting and Finance (BAF):
  13. Sc. (Applied Mathematics)
  14. Sc. Hons (Maths)
  15. Sc. (Statistics)
  16. BIBF (Bachelor of International Business and Finance)
  17. BCom Hons

TELEGRAM LINK CLICK HERE

   B.Com (Bachlor of Commerce):

अगर आप को समज नहीं आ रहा है कि 12th Commerce ke Baad Kya Kare तो आप B.Com के साथ graduation कर सकते है

  • 12वीं के बाद B.Com. एक बेहतर विकल्प है। कक्षा 11वी और 12वी में दिए गए विषयों का अग्ला पायदान हमें स्नातक की पढ़ाई के जरिए देखने को मिलता है। जहां 11वी और 12वी में basic knowledge दिया जाता है, वहीं B.com में उन्हें advanced knowledge मिलता है
  • जब B.Com course की बात आती है, तो कई Student के Mind में सवाल रहता है या फिर कहे सकते है उनके लिए जानकारी नहीं होती है की यह कितने साल का course है। तो बता दे की B.Com course 3 साल का कोर्स है.जिसे Complete करने के बाद Student M.Com में Admission ले सकते है। M.Com जो की एक Master Degree है। यह दो साल का Course होता है जिसे करने के बाद Student को और भी आसानी से नौकरी मिल जाती है।

Normal B.Com.
B.Com. (Account and Finance)
B.Com. (Banking and Insurance)

ADVERTISEMENT

B.Com course करने के बाद भी Student नौकरी के कई अवसर हैं। निजी और सरकारी क्षेत्रों में स्नातक कर चुके Student के लिए विभिन्न प्रकार की नौकरी निकलती है.जिनमे आप आसानी से Apply कर सकते है।

Important subjects present in B.Com. course –

  • Economics
  • Marketing
  • Entrepreneurship
  • Business Communications
  • Business Environment
  • Management Accounting
  • Mathematics
  • Computer Applications and IT
  • Income Tax
  • Auditing
  • Business Regulatory Framework
  • Company Laws
  • Corporate Accounting
  • Statistics
  • Human Resource Management
  • Banking and Insurance

BBA (Bachelor of Business Administration):

अगर आप को समज नहीं आ रहा है कि 12th Commerce ke Baad Kya Kare तो आप BBA के साथ जा सकते है

B.Com. की तरह BBA का भी कोर्स 12वीं के बाद होता है। जैसे वाणिज्य क्षेत्र में मास्टर्स पास करने पर MBA का पर्याय होता है वैसे ही 12वी के बाद BBA का भी पर्याय सोचा जा सकता है। यह 3 साल की अंडर ग्रेजुएट डिग्री है। व्यवसाय से जुड़ी हुई सभी नियम-कानूनों, बारीकियों और दांवपेचों को यहां बेहतर तरीके से और basic level से सिखाया जाता है। और आमतौर पर 12वी उत्तीर्ण होने के बाद वाणिज्य के ज्यादातर छात्रों का रुझान BBA की तरफ होता है। जिसे वह MBA का पहला पायदान मानते हैं। और BBA करने के बाद उन्हें MBA करने में आसानी होती है।

B.B.A (Bachelor of Business Administration) Course जो 3 साल का होता है। इसे पूरा करने के बाद छात्र M.B.A (Master of Business Administration) के लिए पढ़ाई कर सकते है। B.B.A Course करने के बाद कई सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए पद निकलते है. जहाँ आवेदन कर सकते है।

Important subjects present in B.B.A. program 

  • Human Resource Management
  • Accounting
  • Financial Management
  • Marketing
  • Economics
  • Statistics
  • Business Communications
  • Entrepreneurship skills

  BHM (Bachelor in Hotel Management):

अगर आप को समज नहीं आ रहा है कि 12th Commerce ke Baad Kya Kare तो आप BHM के साथ जा सकते है अगर आप होटल मैनेजमेंट में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आप BHM का 4 साल का कोर्स कर सकते है। इस से आप हॉस्पिटैलिटी के छेत्र में अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते है।और जब HOTEL MANAGEMENT करने के बाद नौकरी के अवसरों की बात आती है, तो निजी के साथ-साथ सरकारी क्षेत्रों में भी रोजगार उपलब्ध होते हैं।

होटल और रेस्तरां में नौकरी के अलावा, होटल प्रबंधन डिप्लोमा धारक / स्नातक में अच्छी नौकरी पा सकते हैं:

  • एयरलाइन कैटरिंग (फ्लाइट किचन) और केबिन सर्विसेज (Airline Catering (Flight Kitchen) and Cabin Services)
  • क्लब प्रबंधन (club management)
  • क्रूज शिप होटल प्रबंधन (cruise ship hotel management)
  • अस्पताल प्रशासन और खानपान (Hospital Administration and Catering)
  • होटल और पर्यटन संघ (Hotel and tourism association)
  • भारतीय नौसेना में आतिथ्य सेवाएँ (Hospitality Services in the Indian Navy)
  • विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में आतिथ्य सेवाएँ (Hospitality Services in Various MNCs)
  • वन लॉज (Forest Lodge)
  • गेस्ट हाउस, रिसॉर्ट्स (Guest House, Resorts)
  • रसोई प्रबंधन (kitchen management)
  • रेलवे, बैंकों, सशस्त्र बलों, शिपिंग कंपनियों आदि के खानपान विभाग (Catering Departments of Railways, Banks, Armed Forces, Shipping Companies etc.)
  • होटल और खानपान संस्थान (Hotel and Catering Establishment)
  • स्वरोजगार (self employed)

Important subjects present in B.H.M. (Bachelor of Hotel Management) course –

  • Communication Skills (संचार कौशल)
  • Front Office Operations (फ्रंट ऑफिस संचालन)
  • Foreign Language (विदेशी भाषा)
  • Food Production (खाद्य उत्पाद)
  • Nutrition and Food Science (पोषण एवं खाद्य विज्ञान)
  • Public Relations (जनसंपर्क)
  • Marketing (विपणन)
  • Travel Management (यात्रा प्रबंधन)
  • Housekeeping (गृह व्यवस्था)

   BCA (Bachelor in Computer Application):

अगर आप को समज नहीं आ रहा है कि 12th Commerce ke Baad Kya Kare तो आप BCA के साथ जा सकते है यह एक ऐसा कोर्स है जिसे साइंस स्ट्रीम के बच्चो के साथ साथ कॉमर्स स्ट्रीम के बच्चे भी कर सकते है। यह भी 3 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। यह कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स है।इस कोर्स को करने के बाद आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की फील्ड में जॉब कर सकते है। BCA करने के बाद आप किसी भी IT कंपनी में नौकरी कर सकते है।

इसमें Student को Computer से जुडी जानकारी के बारे में Study कराई जाती है। जैसे कीcomputer hardware, software, OS, programming, IT systems, networking, web development etc. इस Course को करने के बाद Student Science में अपना Career बना सकते है।बीसीए में आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (जैसे Java, C++, Web Designing, Computer Applications, Floating Tools, Web Designing,आदि) सिखाया जाता है.

बीसीए के लिए प्रमुख कॉलेज या यूनिवर्सिटी निम्नलिखित है:

  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु(Christ University, Bangalore)
  • स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय(Stanford University)
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई(Loyola College, Chennai)
  • डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़(DAV College, Chandigarh)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया(University of California)
  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च (Symbiosis Institute of Computer Studies and Research)

बीसीए करने के बाद आप कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, वेब डेवलपर, सिस्टम सिक्योरिटी ऑफिसर, नेटवर्क एडमिनिस्टर,आदि के रूप में जॉब पा सकते है.

बारहवीं कॉमर्स के बाद प्रमुख कंप्यूटर कोर्स निम्नलिखित है:

  • टैली ईआरपी कोर्स(tally erp course)
  • बीकॉम इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस (B.Com in Computer Applications)
  • डिजिटल बैंकिंग(digital banking)
  • ग्राफिक डिजाइनिंग(graphic designing)
  • सर्टिफिकेट इन कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग(Certificate in Computerized Accounting)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Bachelor of Computer Application)
  • डिजिटल मार्केटिंग(digital marketing)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स (data entry operator course)
  • ई-कॉमर्स(e-commerce)
  • MS Office

  CA (Chartered Accountant):

अगर आप को समज नहीं आ रहा है कि 12th Commerce ke Baad Kya Kare तो आप CA के साथ जा सकते है यह भी एक बेहतरीन क्षेत्र है जिसे कॉमर्स के क्षेत्र में सबसे ज्यादा आय मिलने वाले क्षेत्र से जाना जाता है। भले ही यह कोर्स B.Com के मुकाबले ज्यादा मुश्किल साबित होता है लेकिन इसमें मिलने वाली आय और सम्मान बहुत बड़ा होता है।

ज्यादातर छात्र 12वीं कॉमर्स के बाद C A को ही चुनते है। यह सबसे लोकप्रिय कोर्स है कॉमर्स के छात्रों के बीच। इसकी तैयारी 12वीं के बाद ही शुरू हो जाती है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी 5 साल का एक बैचलर डिग्री प्रोग्राम है. C.A की परीक्षा देने के लिए छात्रों को The Institute of Chartered Accountants of India की चार अलग अलग परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। और उसमे उत्तीर्ण होने पर C.A की डिग्री मिलती है। और उन्हें ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) के सदस्य के तौर पर मान्यता मिलती है

इसकी शुरुआत पहले CPT(Common Proficiency Test) से होती है जिसको पास करने के बाद आपको information technology ट्रेनिंग के अंडर में सौ घंटे की ट्रेनिंग करनी होती है। उसके बाद अर्तिक्लेङ असिस्टेंट और ऑडिड असिस्टेंट के रूप में 18 महीने तक काम करना होता है। फिर आपको PCE का एग्जाम देना पड़ता है। और फिर इसके बाद एक और एग्जाम फिर आप CA बन जाते है।

इस कोर्स में तीन सीए स्तर लेवल होते हैं जो निम्नलिखित है:

  • सीए फाउंडेशन (CA Foundation)
  • सीए इंटरमीडिएट (CA Intermediate)
  • सीए फाइनल  (ca Final)

सीए में एडमिशन के लिए आपको कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) देना होता है. यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष जून और दिसंबर में होता है.

Important subjects present in the Chartered Accountancy program 

  • Accounting
  • Economics
  • Auditing
  • Business Laws
  • Financial Management
  • Business Communication
  • Taxation
  • Tax Laws
  • Corporate Laws

भारत में प्रमुख सीए इंस्टीट्यूट निम्नलिखित है:

  • नॉर्थन इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ आईसीएआई
  • एकेडमी ऑफ कॉमर्स
  • द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
  • पियरल कॉलेज, कोच्चि
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनेंस एंड अकाउंट्स, पुणे
  • चाणक्य एकेडमी फॉर मैनेजमेंट एंड प्रोफेशनल स्टडीज

 

सीए करने के बाद आपको निम्नलिखित जॉब रोल मिल सकता है:

  • कंसल्टेंट्स ( Consultants)
  • ऑडिटर्स(auditors)
  • फाइनेंशियल मैनेजर(financial manager)
  • अकाउंटेंट(accountant)
  • बैंकर(banker)
  • टैक्सेशन कंसलटेंट, आदि ( Taxation Consultant, etc.)

ICSI (Institute of Company Secretaries of India:

अगर आप को समज नहीं आ रहा है कि 12th Commerce ke Baad Kya Kare तो आप CS के साथ जा सकते है  CS मतलब कंपनी सेक्रेटरी। इसे भी प्राइवेट कंपनीज में चार्टर्ड एकाउंटेंट के जैसा ही एक सम्माननीय पद माना जाता है। हर कंपनी को अपना काम बेहतर ढंग से करने के लिए एक कंपनी सेक्रेटरी की जरूरत होती है। जो अपने योगदान से कंपनी को नई बुलंदियों तक ले जाने में मदद करता है। Company secretary बनने के लिए छात्रों को company secretary course करना जरूरी है जिसे ICSE (Institute of Company Secretaries of India) लोगों तक पोहुचाती है।

 किसी भी कंपनी को ठीक से काम करने के लिए, एक कंपनी सचिव की आवश्यकता होती है और C.S. बनने के लिए COURSE करना होता है। जिसके कई Exam Clear करने होते है ICSI (Institute of Company Secretaries of India) वह संस्थान है, जिसे सरकार द्वारा पाठ्यक्रम के साथ-साथ परीक्षा आयोजित करने का काम सौंपा गया है।

12 वीं कॉमर्स उत्तीर्ण छात्रों के लिए ICSI (Institute of Company Secretaries of India) द्वारा होने वाले Exam के लिए मुख्य रूप से 3 Exam को Clear करना होगा। तीन कार्यक्रम हैं-

ADVERTISEMENT
  • Foundation Program
  • Executive Program
  • Professional Program

Bachelor of Economics:

अगर आप को समज नहीं आ रहा है कि 12th Commerce ke Baad Kya Kare तो आप B.E के साथ जा सकते है मैंने यहां इस Course के बारे में इसलिए बताया है क्योंकि यह 12th Commerce के Student के लिए काफी आसान हो जाता है। यह 3 साल का Course है जिसे पूरा करने बाद व्यक्ति निजी के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी कर सकता है। कई सरकारी पद हैं जो B.A. Economics स्नातकों के लिए आवेदन करने के Vacancy निकलती है और निजी क्षेत्र में, कंपनियां वित्त से संबंधित पदों को लेने के लिए स्नातक को नियुक्त करती हैं। तो इस Course करने के बाद आपके लिए नौकरी करने के कई अवसर मिल जाते है।

Important subjects present in B.Economics. program –

  • Public Finance
  • International Trade
  • Indian Economics
  • Macro Economics
  • Industrial Economics
  • Agricultural Economics
  • Macro Economics
  • Principles of Economics
  • Banking Economics
  • Regional Economic

Bachelor Of Law (LLB):

यदि आप कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप 12 वीं कक्षा के बाद एक Integrated Law Course के साथ इसे चुन सकते है जिसकी अवधी 5 साल की है। आप पढ़ाई पूरी कर के एक योग्य वकील बन सकते है और अभ्यास कर सकते हैं। और बहुत से विषय के बारे में पढ़ाया जाता है। बाद में, आप अपनी पसंद के क्षेत्र में वकील बनने के लिए एक विशेषज्ञता का चयन कर सकते है।

जिसमे LAW करने के लिए छात्र को L.L.B Degree Course को Select करना होता है जैसे की B.Com. and L.L.B./ B.A. and L.L.B. etc.

इस CLAT or State Level Law Entrance in the course  टेस्ट के आधार पर एडमिशन मिलता है. वैसे अगर हम सिर्फ एलएलबी की बात करें तो ये एक graduate level law कोर्स है. जिसमें आप ग्रेजुएशन के बाद ही क्लैट या इस जैसी अन्य कोई लॉ परीक्षा देकर एडमिशन ले सकते हैं.

Important subjects present in Law Courses 

  • Constitutional Laws
  • Family Laws
  • Labour and Industrial Laws
  • Human Rights laws
  • Property Laws
  • Banking Laws
  • Environmental Laws
  • Company Laws
  • Consumer Protection Laws
  • Administrative Laws
  • Public International Laws

भारत के कुछ प्रमुख बीकॉम एलएलबी कॉलेज निम्नलिखित है:

  • क्रिस्तु जयंती कॉलेज ऑफ लॉ, बैंगलोर
  • सेंट जोसेफ लॉ कॉलेज, बैंगलोर
  • UPES, देहरादून
  • एमिटी लॉ स्कूल, नोएडा
  • क्रिस्ट अकैडमी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, बेंगलुरु
  • MIT WPU स्कूल ऑफ लॉ, पुणे
  • बीएमएस कॉलेज ऑफ लॉ, बेंगलुरु
  • स्कूल ऑफ लॉ – गीतम यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
  • इस कोर्स को करने के बाद आप लीगल मैनेजर, सब मजिस्ट्रेट, एचआर मैनेजर, एडवोकेट, आदि बन सकते हैं .

Journalism and Mass Communication

जब इस पत्रकारिता और जन संचार की बात आती है, इस डिप्लोमा Course का नाम सबसे पहले आता इसे डिप्लोमा के साथ-साथ डिग्री भी कर सकते है। जो 1-3 वर्ष के बीच हो सकती है। Journalism and Mass Communication करने के बाद नौकरी के अवसरों के बारे में बात करते हुए, किसी को प्रमुख मीडिया घरानों में नौकरी मिल सकती है।

Important subjects present in Journalism and Mass Communication courses 

  • Media Ethics
  • Reporting
  • Languages and Translation
  • Communication Skills
  • Mass Communication
  • Editing
  • Electronic Media
  • Print Media

Cost and Management Accountant (CMA)

CA के तरह ही यह कोर्स The Institute of Cost Accountants of India, द्वारा लिया जाता है। और इसमें भी अलग अलग स्तर की परीक्षाएं होती हैं जिन्हें उत्तीर्ण होने पर अगली परीक्षा देनी पड़ती है। छात्रों को इनमें Laws and ethics, fundamentals of industrial and commercial laws और cost and Management Accounting

C.M.A.(Certified Management Accountant) एक ऐसा Course जो CWA के द्वारा कराया जाता है। जिसे पहले CWA के नाम से जाना जाता था। लेकिन अब इसका नाम बदलकर CMA रख दिया है।

यह Course CA (Charted Accountant) की तरह ही है। C.M.A. Course को करने की 3 Stage होती है।Foundation, Intermediate and Final. 12th से Commerce पास करने के बाद Student इस Course चयन कर सकते है।

C.M.A. 2-3 साल में पूरा किया जा सकता है। लेकिन अगर आप पड़ने में अच्छे है तो इस अवधि से पहले भी इस Course को पूरा कर सकते है।

सीए और सीएस की तरह सीएमए कोर्स के भी तीन स्टेज (level) होते हैं:

  • सीएमए फाउंडेशन लेवल(CMA Foundation Level)
  • सीएमए इंटरमीडिएट लेवल(CMA Intermediate Level)
  • सीएमए फाइनल लेवल (CMA Final Level)

सीएमए कोर्स के फाउंडेशन लेवल की फीस ₹6,000 इंटरमीडिएट लेवल के ₹23,000 तथा फाइनल लेवल की फीस ₹25,000 होती है.

CMA कोर्स करने के बाद आप

  • चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO),
  • फाइनेंशियल एनालिस्ट,
  • कॉरपोरेट कंट्रोलर,
  • फाइनेंशियल कंट्रोलर,
  • चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर,
  • इंटरनल ऑडिटर,
  • कॉस्ट अकाउंटेंट,
  • फाइनेंस मैनेजर,

Certified Financial Planner (CPF)

जिन छात्रों को वित्तीय योजना (financial planning) जैसे विषयों में बहुत रुचि है, उनके लिए यह एक बेहतरीन कोर्स है जिसमें उन्हें financial planning के साथ साथ taxes, retirement, estate planning और insurance जैसे विषयों को सीखने का मौका मिलता है। Financial Planning Standards Board India (FPSB) द्वारा इसका व्यावसायिक कोर्स छात्रों तक पहुंचाया जाता है।

बारहवीं कॉमर्स के बाद सर्टिफिकेट कोर्स

बारहवीं कॉमर्स के बाद दो महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट कोर्स निम्नलिखित हैं:

  1. कंपनी सेक्रेट्री (CS)
  2. कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटिंग (CMA)

Company Secretary कोर्स तीन प्रोग्राम में बटा हुआ है:

  1. फाउंडेशन प्रोग्राम
  2. एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम
  3. प्रोफेशनल प्रोग्राम

इसमें फाउंडेशन प्रोग्राम का कोर्स 8 महीने का होता है, जिसकी फीस ₹3,600 है. एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम 9 महीने का होता है जिसकी फीस ₹7,000 है. तथा प्रोफेशनल प्रोग्राम 10 महीने का होता है जिस की फीस ₹12,000 होती है.

CAS कोर्स करने के बाद आप

  • लीगल एडवाइजर,
  • कॉरपोरेट पॉलिसी मेकर,
  • प्रिंसिपल सेक्रेट्री,
  • असिस्टेंट मैनेजर,

आदि बन सकते हैं.कंपनी सेक्रेट्री कोर्स करने के बाद फ्रेशर को ₹28,000 से ₹40,000 प्रति महीने की सैलरी मिल सकती है. जो अनुभव के साथ बढ़ती रहती हैं.

Bachelor of Accounting and Finance (BAF):

बैचलर ऑफ अकाउंटिंग एंड फाइनेंस (BAF) एक तीन साल का ग्रेजुएट कोर्स है इस कोर्स में स्टूडेंट्स को डेपथ में फाइनेंसियल सब्जेक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके अलावा इस कोर्स में आपको अकाउंटिंग सिस्टम के बारे में कंप्लीट जानकारी दी जाती यह कोर्स आप 12वीं के बाद कर सकते हैं आप के 12वीं कक्षा में 50% अंक होना अनिवार्य है।

टॉप कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट बेस साथ ही इंटरव्यू के दौर से गुजरना पड़ता है और जब आप इस कोर्स को कर लेते हैं और अगर आपका किसी अच्छी कंपनी में सिलेक्शन हो जाता है तो वहां पर आपको ₹1लाख से लेकर ₹10 लाख तक की सैलरी देखने को मिलती है।

बैचलर आफ अकाउंटिंग एंड फाइनेंस करने के बाद आपको निम्नलिखित जॉब मिल सकता है. 

  • मार्केट एग्जीक्यूटिव  (market executive)
  • मार्केट रिसर्च एनालिस्ट (market research analyst)
  • सेल्स एग्जीक्यूटिव  (sales executive)
  • हुमन रिसोर्स मैनेजर (human resource manager)
  • बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव (business development executive)

इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी ₹ 2 लाख से लेकर ₹ 6 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है.

12TH COMMERCE KE BAAD DIPLOMA COURSES

  • डिप्लोमा इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग (Supported in Financial Registration)
  • बी.स्टेट (बैचलर ऑफ स्टैटिस्टिक्स) ( B.Stat (Bachelor of Statistics)
  • फैशन डिजाइनिंग एवं फैशन टेक्नोलॉजी (Fashion Designing & Fashion Technology)
  • डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन(Diploma in Elementary Education)
  • डिप्लोमा इन मैनेजमेंट(Diploma in Management)
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस( Diploma in Banking and Finance)
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग(Diploma in Digital Marketing)
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट(Diploma in Hotel Management)
  • डिप्लोमा इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस( Diploma in Accounting and Finance)
  • डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट(Diploma in Business Management)
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन(Diploma in Computer Application)
  • डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी (Diploma in Industrial Safety)
  • बी.वीओसी (व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम) (B.VOC (vocational training course))
  • वित्तीय बाजार में वाणिज्य स्नातक (बीएफएम): (Bachelor of Commerce in Financial Market (BFM))
  • बैंकिंग और बीमा में बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीबीआई): (Bachelor of Commerce in Banking and Insurance (BBI))
  •  मानव संसाधन प्रबंधक में स्नातक: (Bachelor in Human Resource Manager)
  • जिवानांकिकी ( Actuarial Science)
  • आतिथ्य डिप्लोमा पाठ्यक्रम (Hospitality Diploma Courses)
  • एनिमेशन एवं मल्टीमीडिया पाठ्यक्रम (Animation & Multimedia Course)
  • इवेंट मैनेजमेंट कोर्स (Event Management Course)
  • बीआईडी ​​(बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइन) (BID (Bachelor of Interior Design)

12TH COMMERCE KE BAAD GOVT JOB

12th Commerce ke Baad Kya Kare जानने के साथ-साथ यह भी जानिए कि छात्र GOVT. JOBS भी चुन सकते हैं, इनके नाम इस प्रकार हैं:

  • भारतीय सेना (Indian Army)
  • भारतीय नौसेना (Indian Navy)
  • भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force)
  • इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard)
  • लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)
  • अपर डिविजन क्लर्क(upper division clerk)
  • फॉरेस्ट गार्ड(forest guard)
  • क्लर्क(clerk)
  • एसएससी स्टेनोग्राफर(ssc stenographer)
  • पुलिस कांस्टेबल (police constable)
  • कंपनी सेक्रेट्री (company secretary

12वीं कॉमर्स के बाद क्रिएटिव कोर्सेज के नाम

12th Commerce ke Baad Kya Kare जानने के साथ-साथ यह भी जानिए कि छात्र क्रिएटिव कोर्सेज भी चुन सकते हैं, इनके नाम इस प्रकार हैं:

  • Bachelor of Journalism and Mass Communication
  • Animation and Multimedia Courses
  • BDes Fashion Designing
  • BDes Interior Designing
  • BDes Game Design
  • Air Hostess Training Courses
  • Bachelor of Fine Arts
  • Bachelor of Event Management
  • Bachelor of Vocation
  • Bachelor of Elementary Education
  • Bachelor of Elementary Education (Special Education)
  • Bachelors of Journalism
  • Jewellery Designing Courses
  • Culinary Arts Courses
  • Photography Courses
  • Bakery and Confectionery Courses
  • Performing Arts Courses

12वीं कॉमर्स के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज की लिस्ट

12th Commerce ke Baad Kya Kare , यह सवाल हर कॉमर्स स्ट्रीम से एग्ज़ाम उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के मन में होता है। नीचे प्रोफेशनल कोर्सेज के नाम दिए गए हैं-

  • BA LLB
  • Digital Marketing
  • Content Marketing
  • GST Course
  • Income Tax Course
  • Accounting and Taxation Course
  • SAP FICO Course
  • Air Hostess Training Courses
  • Bachelor of Commerce
  • Bachelor of Business Administration
  • Bachelor of Business Management
  • Tally Course
  • Chartered Accountancy
  • Company Secretary
  • Journalism and Mass Media
  • Animation Courses
  • Culinary Arts Courses
  • Photography Courses
  • Bakery and Confectionery Courses
  • Performing Arts Courses
  • Graphic Designing
  • Bachelor of Hospitality Management
  • Bachelor of Computer Application
  • Bachelor of Fashion Designing

12th Ke Baad Kya Kare CLICK HERE

10th Ke Baad Kya Kare CLICK HERE

FAQ

12वीं कॉमर्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

12वीं कॉमर्स के बाद इन course में बना सकते है अपना career अधिक जानकरी के लिए नीचे दि गई जानकरी को पड़ो

  • B.Com (Bachlor of Commerce):
  • BBA (Bachelor of Business Administration):
  • BHM (Bachelor in Hotel Management):
  • B.C.A(Bachelor of Computer Applications)
  • C.A. (Chartered Accountancy)
  • ICSI (Institute of Company Secretaries of India:
  • E (Bachelor of Economics)
  • Bachelor Of Law (LLB):
  • BJMC(Bachelor of Journalism and Mass Communication)
  • Cost and Management Accountant (CMA)
  • Certified Financial Planner (CPF)
  • Bachelor of Accounting and Finance (BAF):
  • Sc. (Applied Mathematics)
  • Sc. Hons (Maths)
  • Sc. (Statistics)
  • BIBF (Bachelor of International Business and Finance)
  • BCom Hons

क्लास 12 के बाद क्या करे कॉमर्स स्टूडेंट्स?

क्लास 12 के बाद कॉमर्स स्टूडेंट्स इन course में बना सकते है अपना फ्यूचर

  • B.Com (Bachlor of Commerce):
  • BBA (Bachelor of Business Administration):
  • BHM (Bachelor in Hotel Management):
  • C.A(Bachelor of Computer Applications)
  • A. (Chartered Accountancy)
  • ICSI (Institute of Company Secretaries of India:
  • E (Bachelor of Economics)
  • Bachelor Of Law (LLB):
  • BJMC(Bachelor of Journalism and Mass Communication)
  • Cost and Management Accountant (CMA)
  • Certified Financial Planner (CPF)
  • Bachelor of Accounting and Finance (BAF):
  • Sc. (Applied Mathematics)
  • Sc. Hons (Maths)
  • Sc. (Statistics)
  • BIBF (Bachelor of International Business and Finance)
  • BCom Hons

 

12वीं कॉमर्स के बाद कौन सी परीक्षा दे सकता हूं?

12वीं कॉमर्स के बाद आप कई सारे exam में दे सकते है

  • भारतीय सेना (Indian Army)
  • भारतीय नौसेना (Indian Navy)
  • भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force)
  • इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard)
  • लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)
  • अपर डिविजन क्लर्क(upper division clerk)
  • फॉरेस्ट गार्ड(forest guard)
  • क्लर्क(clerk)
  • एसएससी स्टेनोग्राफर(ssc stenographer)
  • पुलिस कांस्टेबल (police constable)
  • कंपनी सेक्रेट्री (company secretary

 

12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

12TH COMMERCE KE BAAD DIPLOMA COURSES

  • डिप्लोमा इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग (Supported in Financial Registration)
  • बी.स्टेट (बैचलर ऑफ स्टैटिस्टिक्स) ( B.Stat (Bachelor of Statistics)
  • फैशन डिजाइनिंग एवं फैशन टेक्नोलॉजी (Fashion Designing & Fashion Technology)
  • डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन(Diploma in Elementary Education)
  • डिप्लोमा इन मैनेजमेंट(Diploma in Management)
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस( Diploma in Banking and Finance)
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग(Diploma in Digital Marketing)
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट(Diploma in Hotel Management)
  • डिप्लोमा इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस( Diploma in Accounting and Finance)
  • डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट(Diploma in Business Management)
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन(Diploma in Computer Application)
  • डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी (Diploma in Industrial Safety)
  • बी.वीओसी (व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम) (B.VOC (vocational training course))

12TH COMMERCE KE BAAD DIPLOMA COURSES

  • डिप्लोमा इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग (Supported in Financial Registration)
  • बी.स्टेट (बैचलर ऑफ स्टैटिस्टिक्स) ( B.Stat (Bachelor of Statistics)
  • फैशन डिजाइनिंग एवं फैशन टेक्नोलॉजी (Fashion Designing & Fashion Technology)
  • डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन(Diploma in Elementary Education)
  • डिप्लोमा इन मैनेजमेंट(Diploma in Management)
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस( Diploma in Banking and Finance)
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग(Diploma in Digital Marketing)
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट(Diploma in Hotel Management)
  • डिप्लोमा इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस( Diploma in Accounting and Finance)
  • डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट(Diploma in Business Management)
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन(Diploma in Computer Application)
  • डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी (Diploma in Industrial Safety)
  • बी.वीओसी (व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम) (B.VOC (vocational training course))

कॉमर्स में कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

12th Commerce के बाद प्रमुख सरकारी नौकरी में फॉर्म भर सकते है जिसकी लिस्ट नीचे निम्नलिखित है:

  • भारतीय सेना (Indian Army)
  • भारतीय नौसेना (Indian Navy)
  • भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force)
  • इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard)
  • लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)
  • अपर डिविजन क्लर्क(upper division clerk)
  • फॉरेस्ट गार्ड(forest guard)
  • क्लर्क(clerk)
  • एसएससी स्टेनोग्राफर(ssc stenographer)
  • पुलिस कांस्टेबल (police constable)
  • कंपनी सेक्रेट्री (company secretary

 

क्या मैं 12वीं कॉमर्स के बाद बीसीए में एडमिशन ले सकता हूं?

हा , आप 12th कॉमर्स के बाद BCA में एडमिशन ले सकते है जिसकी जान करी नीचे दी गई है

BCA (Bachelor in Computer Application):

यह एक ऐसा कोर्स है जिसे साइंस स्ट्रीम के बच्चो के साथ साथ कॉमर्स स्ट्रीम के बच्चे भी कर सकते है। यह भी 3 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। यह कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स है।इस कोर्स को करने के बाद आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की फील्ड में जॉब कर सकते है। BCA करने के बाद आप किसी भी IT कंपनी में नौकरी कर सकते है।

इसमें Student को Computer से जुडी जानकारी के बारे में Study कराई जाती है। जैसे कीcomputer hardware, software, OS, programming, IT systems, networking, web development etc. इस Course को करने के बाद Student Science में अपना Career बना सकते है।बीसीए में आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (जैसे Java, C++, Web Designing, Computer Applications, Floating Tools, Web Designing,आदि) सिखाया जाता है.

BCA के लिए प्रमुख कॉलेज या यूनिवर्सिटी

बीसीए के लिए प्रमुख कॉलेज या यूनिवर्सिटी निम्नलिखित है:

  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु(Christ University, Bangalore)
  • स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय(Stanford University)
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई(Loyola College, Chennai)
  • डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़(DAV College, Chandigarh)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया(University of California)
  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च (Symbiosis Institute of Computer Studies and Research)

 

बीसीए करने के बाद आप कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, वेब डेवलपर, सिस्टम सिक्योरिटी ऑफिसर, नेटवर्क एडमिनिस्टर,आदि के रूप में जॉब पा सकते है.

बारहवीं कॉमर्स के बाद प्रमुख कंप्यूटर कोर्स निम्नलिखित है:

  • टैली ईआरपी कोर्स(tally erp course)
  • बीकॉम इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस (B.Com in Computer Applications)
  • डिजिटल बैंकिंग(digital banking)
  • ग्राफिक डिजाइनिंग(graphic designing)
  • सर्टिफिकेट इन कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग(Certificate in Computerized Accounting)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Bachelor of Computer Application)
  • डिजिटल मार्केटिंग(digital marketing)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स (data entry operator course)
  • ई-कॉमर्स(e-commerce)
  • MS Office

 

 

 

 

ADVERTISEMENT

Leave a comment

ADVERTISEMENT