12th ke baad kya kare-12th के बाद क्या करें ? (कॉमर्स,साइंस और आर्ट्स छात्रों के लिए बेस्ट कोर्सेज)

Author: Amresh Mishra | Published On: 21 July 2024
ADVERTISEMENT

12th Ke Baad Kya Kare Science Student | 12th Science के बाद क्या करें

सीनियर सेकेंडरी पास करने के बाद छात्रों के लिए 12th ke baad kya kare सबसे बड़ा सवाल बन जाता और वह कंफ्यूज रहते है की ढेरों कोर्सेज में से सर्वश्रेष्ठ कोर्स कैसे चुने। वे सोचते है की उनके कैरियर के लिए क्या बेहतर ऑप्शन है और उन्हें अपने अच्छे भविष्य के लिए क्या करना चाहिए | क्यूंकि यह आपका, आपके कैरियर के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव है | इस समय बिना सोचे समझे किया गया आपका एक गलत फैसला आपको जीवन भर पछताने के लिए मजबूर कर सकता है | इसलिए अपनी योग्यता, अच्छे जॉब के विकल्प आपका इंट्रेस्ट इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही अपने लिए सही विकल्प चुने | आपके लिए कोनसे विकल्प सही रहेंगे इसके लिए हम आपको कुछ सुझाव दे रहे जो की 12th ke baad kya kare इस समस्या को काफी हद तक सुलझा देंगे | तो आइये जानते है 12th पास करने के बाद क्या है आपके लिए बेहतरीन कैरियर ऑप्शन |

12th ke baad kya kare

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 12th ke baad kya kare science student जिसके अंतर्गत 12th science ke baad diploma, govt job, कंप्यूटर कोर्स, आदि के बारे जानेंगे. क्या आपको समझ नहीं आ रहा कि 12th Ke Baad Kya Kare Science Student किस SUBJECT में आगे की पढ़ाई करें, जिससे आपका फ्यूचर अच्छा हो सके । बहुत से छात्र-छात्राओं को यह तय करने में बहुत परेशानी होती है Science स्ट्रीम से 12वीं करना एक बहुत मुश्किल काम होता है. इसमें आपको Physics, Chemistry, Biology and Maths जैसे कठिन विषय पढ़ना होता है. लेकिन सही मायनों में student की असली परीक्षा यहीं से शुरु होती है। क्योंकि 12th Ke Baad सही कैरियर का चुनाव करना सबसे मुश्किल होता है।तो आइए विस्तार से जानते है कि 12th Ke Baad Kya Kare Science Student के पास कितने option होते हैं

ADVERTISEMENT

12th ke baad kya kare

12th Ke Baad Kya Kare Science Student

  • अगर आप ने 12वीं science subject से कि है और आपको समझ नहीं आ रहा कि 12th Ke Baad Kya Kare Science Student तो आप नीचे दिए गए article को पड़ो
  • अगर आप 12वीं Science, arts and commerce के बाद किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के (Bachelor, Diploma, Paramedical, and Computer) कोर्स, सरकारी परीक्षा एवं नौकरी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पड़े

12वीं Science मुख्यत: दो ग्रुप में बटा होता है:

  • PCB में आपको Physics, Chemistry, Biology पढ़ना होता है
  • PCM में आपको Physics, Chemistry, Maths पढ़ना होता है.

12th science (PCB) ke baad kya kare

  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
  • बैचलर इन फार्मेसी ( Bachelor in Pharmacy)
  • बीएससी इन एग्रीकल्चर (BSc Agriculture)
  • बीएससी इन नर्सिंग (BSc in Nursing)
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
  • बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
  • बैचलर आफफिजियोथैरेपी  (Bachelor of Physiotherapy)
  • बैचलर ऑफ वेटरनरी Science एंड एनिमल हसबेंडरी (Bachelor of Veterinary Science and Animal Husband

ADVERTISEMENT

TELEGRAM LINK CLICK HERE

12th Science Ke Baad Pramedical Course

12th Science PCB के बाद प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स निम्नलिखित है:

. क्या आपको समझ नहीं आ रहा कि 12th Ke Baad Kya Kare Science Student तो आप paramedical का course कर सकते है

  • बीएससी इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन एक्सरे
  • बीएससी इनमेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी
  • डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी
  • डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्निशियन
  • डिप्लोमा इनमेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक्स
  • सर्टिफिकेट इन न्यूट्रिशन एंड चाइल्ड केयर सर्टिफिकेट
  • सर्टिफिकेट इन ईसीजी एंड सीटी स्कैन टेक्निशियन

मेडिकल से जुड़े हुए लगभग सभी करियर विकल्प  trading career  में आते हैं. यानी इनकी डिमांड हमेशा रहती है. ऊपर बताए गए बैचलर डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर लेते हैं, तो अन्य फील्ड की तरह इसमें जॉब ढूंढने की उतनी समस्या नहीं होगी.

 12वीं के बाद Medical and health sector में कैरियर ऑप्शन

NEET का exam दें –

दोस्तों इसमें सबसे पहला और लोकप्रिय ऑप्शन आता है डॉक्टर बनने का। क्योंकि ज्यादातर student 12वीं में biology विषय का चुनाव इसी कैरियर को ध्यान में रखते हुए करते हैं।इसके लिए आपको NEET यानि National Eligibility Entrance Test देना होता है। इसे क्वालिफाई करके आप MBBS, BDS और BAMS जैसे Bachelor’s Courses में एडमिशन ले सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए यह आर्टिकल पढ़ें।

लाखों बच्चे NEET exam देते हैं पर सब तो सलेक्ट नहीं हो सकते ना। लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है। आपके पास BHMS, BNYS, BPT, BVSc जैसे विकल्प भी खुले हैं। हम आगे और भी ऐसे कोर्स बता रहे हैं जो मेडिकल लाइन से जुड़े हैं।

  • बी फार्मा में है अच्छा कैरियर

यह बैचलर ऑफ फार्मेसी डिग्री होती है। इसमें चार साल का समय लगता है। इसके बाद आप फार्मा कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं। आप खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं।

  • 12th Science के बाद करें – बीएससी नर्सिंग

एक समय तक ज्यादातर लड़कियां ही नर्स बनती थीं। आज लड़के भी यह कोर्स कर रहे हैं। नर्सिंग के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में काम कर सकते हैं।

  • BMLT (Bachelor in Medical Lab Technology)

हेल्थ सेक्टर में ये भी एक अच्छा कोर्स है जिसे 12th Science करने के बाद किया जा सकता है। दोस्तों एक डॉक्टर बीमारी का सही इलाज तभी कर पाते हैं जब उनके पास पूरी रिपोर्ट आ जाती हैं।

इसलिए लैब टेक्नीशियन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसके बाद आप अस्पतालों के पैथालॉजी विभाग में काम कर सकते हैं।

आप अपनी खुद की लैब भी खोल सकते हैं। कुछ इंस्टीट्यूट बीएससी एमएलटी डिग्री भी देते हैं।

  • Science से बारहवीं के बाद डाइटीशियन बनें

लोग अब फिटनेस को लेकर बहुत जागरुक हो रहे हैं और अपने खान-पान में डाइटीशियन से सलाह लेना पसंद करते हैं। एक समय डाइटीशियन सिर्फ बड़े शहरों में ही प्रेक्टिस करते थे पर अब आपको हर जगह डाइटीशियन का सेटअप मिल जाएगा।

  • पैरामेडिकल कोर्स में हैं अपार संभावनाएं

दोस्तों ये डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स हैं। इनमें ओटी टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन, डेंटल असिस्टेंट, ऑप्टीशियन, एमआरआई टेक्नीशियन जैसे बहुत से कोर्स शामिल हैं। इनके बाद आपको अस्पतालों में नौकरी मिल जाती है।

12th Science (PCB)  के बाद क्या करें – मेडिकल सेक्टर में करियर ऑप्शन

ADVERTISEMENT

दोस्तों अब तक हमने जाना की 12th Ke Baad Kya Kare Science Student और इसमें मैंने आपको सभी मेडिकल फील्ड के बारे में बताया लेकिन आपको  12th Science PCB के बाद अगर मेडिकल के क्षेत्र में नही जाना है तो भी हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन आप्शन लायें है ,

12th Science में अब कुछ नॉन मेडिकल सेक्टर के कैरियर ऑप्शन के बारे में जानते हैं।

  • बीएससी

यह तीन साल का डिग्री कोर्स होता है। आप बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, जेनेटिक्स, फूड टेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नॉलॉजी, एग्रीकल्चर, फिशरीज Science, हाॅर्टिकल्चर जैसे सब्जेक्ट्स के साथ कर सकते हैं।

कुछ कॉलेज बारहवीं के नंबर के आधार पर एडमिशन देते हैं और कुछ entrance exam लेते हैं। बीएससी के बाद आप आगे पढ़ाई जारी रख सकते हैं या फिर जॉब कर सकते हैं।

12th ke baad Integrated LLB kare

यह पांच साल का इंटीग्रेटेड कोर्स होता है। इसके बाद आप एक अच्छे वकील के तौर पर खुद को establish कर सकते हैं।

इनके अलावा अगर आपका मैनेजमेंट, डिजाइन या मीडिया जैसे क्षेत्रों में इंट्रेस्ट है तो इन विषयों की पढ़ाई करके अपना भविष्य बना सकते हैं।

 

दोस्तों आप पढ़ रहे हैं |12th science ke baad kya kare ? इसमें अब तक आपने जाना बायोलॉजी से बारहवीं पास करने के बाद कौन से कैरियर ऑप्शन होते हैं।

12th science (PCM) ke baad kya kare

12th PCM में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ होता है. ज्यादातर लोग समझते हैं कि इसके बाद इंजीनियरिंग ही एक अच्छा विकल्प है. पर ऐसा नहीं है. इंजीनियरिंग के अलावा भी बहुत सारे करियर विकल्प मौजूद हैं. जिसमें आप जा सकते हैं.

12TH SCIENCE PCM KE BAAD BACHELOR DEGREE

12वीं विज्ञान PCM के बाद प्रमुख बैचलर डिग्री निम्नलिखित है:

  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी ( Tech)
  • बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (E.)
  • बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर ( Arch)
  • बैचलर ऑफ Science (Sc.)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स (Com)
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स (A)
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
  • बीटेक इन सिविल इंजीनियरिंग
  • बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • बीटेक इनएयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  • बीटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • बीटेक इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी
  • बीटेक इन फूड टेक्नोलॉजी
  • बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
  • बीटेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

अगर आप किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज या से बीटेक या बीआर्क करना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए जेईई मेन (JEE Main) एग्जाम देना होगा. वहीं अगर आप आईआईटी (IIT) से ये कोर्स करना चाहते हैं तो आप जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस (JEE Advanced) भी देना होगा.

 12TH SCIENCE PCM KE BAAD DIPLOMA COURSES 

अगर आप 12वीं Science PCM के बाद कम पैसा खर्च करके कोई शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं, और आपको समझ नहीं आ रहा कि 12th Ke Baad Kya Kare Science Student क्या करे  तो आप Diploma or Polytechnic कर सकते हैं. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले को जूनियर इंजीनियर कहां जाता है.

12वीं Science PCM के बाद प्रमुख डिप्लोमा कोर्स निम्नलिखित हैं:

  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग ( Diploma in Civil Engineering)
  • डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (Diploma in Information Technology)
  • डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट (Diploma in Event Management)
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग (Diploma in Chemical Engineering)
  • डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग(Diploma in web designing)
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग(Diploma in Digital Marketing)
  • डिप्लोमा इन डाटा Science(Diploma in Data Science)
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया (Diploma in Animation and Multimedia)
  • डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज(Diploma in Foreign Language)
  • डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग(Diploma in Marine Engineering)

ऊपर बताए गए डिप्लोमा कोर्स में से डिप्लोमा इन डाटा Science, इवेंट मैनेजमेंट, एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, आदि कुछ उभरते करियर विकल्प हैं. इसलिए ये सब डिप्लोमा कोर्स करना अन्य ट्रेडिशनल डिप्लोमा कोर्स करने की तुलना में ज्यादा फायदेमंद है.

 12TH SCIENCE PCM KE BAAD DIPLOMA COURSES 

PCM वालों को करियर की ज्यादा चिंता नहीं होती है. ये आलराउंडर होते हैं. ये मैथ (PCM) और बायोलॉजी (PCB) दोनों वाले कोर्स कर सकते हैं.अगर आपको 12th Science PCBM से करने के बाद करियर चुनने में दिक्कत आ रही हो तो अपनी रुचि और अपना रिजल्ट देखें. जिसमें आपकी रूचि हो जिसमें आप अच्छा मार्क्स लाते हैं. उसी अनुसार अपने लिए कोई कोर्स चुनें.आपको अगर इसके बाद science से जुड़ा कोई भी कोर्स नहीं करना है, तो आप आर्ट्स और कॉमर्स वाले कोर्स भी कर सकते हैं. बहुत ऑप्शन है आपके पास.अगर आप 12वीं Science पीसीएम के बाद कोई भी शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं, तो आप डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक कर सकते हैं. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले को जूनियर इंजीनियर कहां जाता है.

 12वीं Science PCM के बाद प्रमुख डिप्लोमा कोर्स निम्नलिखित हैं:

ऊपर बताए गए डिप्लोमा कोर्स में से डिप्लोमा इन डाटा Science, इवेंट मैनेजमेंट, एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, आदि कुछ उभरते करियर विकल्प हैं. इसलिए ये सब डिप्लोमा कोर्स करना अन्य ट्रेडिशनल डिप्लोमा कोर्स करने की तुलना में ज्यादा फायदेमंद है.

12TH SCIENCE KE BAAD COMPUTER COURSE

12वीं विज्ञान के बाद प्रमुख कंप्यूटर कोर्स निम्नलिखित है:

  • बीई या बीटेक इन कंप्यूटर Science
  • बीटेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • बैचलर कंप्यूटर Science
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (BCA)
  • डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
  • सर्टिफिकेट इन C, C++ या Java
  • कंप्यूटर ऐडेड डिजाइनिंग (CAD)
  • साइबर सिक्योरिटी (cyber security)
  • सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशनल (Certified Information Systems Security Professional)

ऊपर बताए गए कोर्स में से आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी कोर्स कर सकते हैं. जैसे आप अगर अभी-अभी बारहवीं पास किए हैं तो बी टेक या डिप्लोमा आपके लिए सही रहेगा.वहीं अगर आप कोई और बैचलर डिग्री करने का योजना बनाए हैं, तो उनके साथ सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं. यह कम अवधि का होता है आसान होता है, तथा इसमें पैसा भी कम लगता है.

12TH SCIENCE KE BAAD GOVT JOB LIST

ज्यादातर जो अच्छी सरकारी नौकरी होती हैं वह आपको ग्रेजुएशन के बाद ही उनकी परीक्षा पास करने पर मिलती हैं. फिर भी अगर आप किसी कारणवश 12वीं विज्ञान के बाद ही सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो नीचे ट्वेल्थ Science के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट दी जा रही है.

12वीं विज्ञान के बाद प्रमुख सरकारी नौकरियां निम्नलिखित है:

  • आर्मी(ARMY)
  • नीट (Neet)
  • जेई (Jee)
  • नेवी(Navy)
  • एयरफोर्स(Airforce)
  • असिस्टेंट लोको पायलट(Assistant Loco Pilot)
  • रेलवे कांस्टेबल(Railway Constable)
  • रेलवे क्लर्क(Railway Clerk)
  • टेक्निकल असिस्टेंट(Technical Assistant)
  • लोअर डिविजन क्लर्क(Lower Division Clerk)
  • स्टेनोग्राफर(Stenographer)
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ(Multi Tasking Staff)
  • जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट(Junior Secretarial Assistant)
  • सबमरीन ऑफिसर(Submarine Officer)
  • नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)
  • इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (Indian Air Force Common Admission Test)
  • इंडियन नेवी डायरेक्ट एंट्री एग्जाम(Indian Navy Direct Entry Exam)
  • आरआरबी एनटीपीसी(RRB NTPC)
  • आरआरबी एएलपी(RRB ALP)
  • आरआरबी ग्रुप डी(RRB Group D)
  • एसएससी सीएचएसएल(SSC CHSL)
  • एसएससी जीडी(SSC GD)
  • एसएससी स्टेनोग्राफर(SSC Stenographer)
  • एसएससी एमटीएस (SSC MTS)

ये सब परीक्षा पास करने के बाद आपको मुख्यत: Group C & Group D Level की नौकरी मिलेगी. इसलिए अगर आप आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), डीएसपी (DSP), जैसा बड़ा पोस्ट पाना चाहते है तो आपको यूपीएससी (UPSC) या फिर कोई राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा (जैसे BPSC) देना होगा.

 10th ke baad kya kare click hear

Difference Between PCM and PCB COURSE

            PCM               PCB
  •        बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B. Tech)
  •        बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E.)
  •        बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B. Arch)
  •        बैचलर ऑफ Science (B.Sc.)
  •        बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
  •        बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
  •        बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com)
  •        बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A)
  •        बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
  •        बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
  •        बीटेक इन सिविल इंजीनियरिंग
  •        बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  •        बीटेक इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  •        बीटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग
  •        बीटेक इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी
  •        बीटेक इन फूड टेक्नोलॉजी
  •        बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
  •        बीटेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  •        डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग ( Diploma in Civil Engineering)
  •        डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (Diploma in Information Technology)
  •        डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट (Diploma in Event Management)
  •        डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग (Diploma in Chemical Engineering)
  •        डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग (Diploma in web designing)
  •        डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (Diploma in Digital Marketing)
  •        डिप्लोमा इन डाटा Science (Diploma in Data Science)
  •        डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया (Diploma in Animation and Multimedia)
  •        डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज (Diploma in Foreign Language)
  •   डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग (Diploma in Marine Engineering)

 

·

 

  •   बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
  •    बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
  •        बैचलर इन फार्मेसी ( Bachelor in Pharmacy)
  •        बीएससी इन एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture)
  •        बीएससी इन नर्सिंग (BSc in Nursing)
  •        बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
  •        बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
  •        बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
  •        बैचलर आफ फिजियोथैरेपी  (Bachelor of Physiotherapy)
  •        बैचलर ऑफ वेटरनरी Science एंड एनिमल हसबेंडरी (Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry)
  •        बीएससी इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी
  •        बीएससी इन एक्सरे
  •        बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  •        बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी
  •        डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी
  •        डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्निशियन
  •        डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  •        डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक्स
  •        सर्टिफिकेट इन न्यूट्रिशन एंड चाइल्ड केयर सर्टिफिकेट
  •        सर्टिफिकेट इन ईसीजी एंड सीटी स्कैन टेक्निशियन

 

 

Commerce Courses After 12th | 12th Commerce ke Baad Kya Kare: जानिए कौनसे कोर्सेज के हैं विकल्प

अगर आपको समज नहीं आ रहा है कि 12th Commerce ke Baad Kya Kare तो आप नीचे दी गई जानकरी के माध्यम से जान सकते है और 12th Ke Baad Commerce student इन Courses में ले सकते है एडमिशन 12वीं कक्षा कॉमर्स और गणित के साथ उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को समज नहीं आ रहा है कि 12th Ke Baad Kya Kare Commerce Students तो उनके पास बेहतरीन कोर्सेज के काफी सारे विकल्प होते हैं।

12th ke baad kya kare

 

12th Commerce ke Baad Kya Kare

ट्रेंडिंग कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है:

  1. B.Com (Bachlor of Commerce):
  2.  BBA (Bachelor of Business Administration):
  3. BHM (Bachelor in Hotel Management):
  4. C.A(Bachelor of Computer Applications)
  5. A. (Chartered Accountancy)
  6. ICSI (Institute of Company Secretaries of India:
  7. E (Bachelor of Economics)
  8. Bachelor Of Law (LLB):
  9. BJMC(Bachelor of Journalism and Mass Communication)
  10. Cost and Management Accountant (CMA)
  11. Certified Financial Planner (CPF)
  12. Bachelor of Accounting and Finance (BAF):
  13. Sc. (Applied Mathematics)
  14. Sc. Hons (Maths)
  15. Sc. (Statistics)
  16. BIBF (Bachelor of International Business and Finance)
  17. BCom Hons

   B.Com (Bachlor of Commerce):

अगर आप को समज नहीं आ रहा है कि 12th Commerce ke Baad Kya Kare तो आप B.Com के साथ graduation कर सकते है

  • 12वीं के बाद B.Com. एक बेहतर विकल्प है। कक्षा 11वी और 12वी में दिए गए विषयों का अग्ला पायदान हमें स्नातक की पढ़ाई के जरिए देखने को मिलता है। जहां 11वी और 12वी में basic knowledge दिया जाता है, वहीं B.com में उन्हें advanced knowledge मिलता है
  • जब B.Com course की बात आती है, तो कई Student के Mind में सवाल रहता है या फिर कहे सकते है उनके लिए जानकारी नहीं होती है की यह कितने साल का course है। तो बता दे की B.Com course 3 साल का कोर्स है.जिसे Complete करने के बाद Student M.Com में Admission ले सकते है। M.Com जो की एक Master Degree है। यह दो साल का Course होता है जिसे करने के बाद Student को और भी आसानी से नौकरी मिल जाती है।

Normal B.Com.
B.Com. (Account and Finance)
B.Com. (Banking and Insurance)

B.Com course करने के बाद भी Student नौकरी के कई अवसर हैं। निजी और सरकारी क्षेत्रों में स्नातक कर चुके Student के लिए विभिन्न प्रकार की नौकरी निकलती है.जिनमे आप आसानी से Apply कर सकते है।

Important subjects present in B.Com. course –

  • Economics
  • Marketing
  • Entrepreneurship
  • Business Communications
  • Business Environment
  • Management Accounting
  • Mathematics
  • Computer Applications and IT
  • Income Tax
  • Auditing
  • Business Regulatory Framework
  • Company Laws
  • Corporate Accounting
  • Statistics
  • Human Resource Management
  • Banking and Insurance

BBA (Bachelor of Business Administration):

अगर आप को समज नहीं आ रहा है कि 12th Commerce ke Baad Kya Kare तो आप BBA के साथ जा सकते है

B.Com. की तरह BBA का भी कोर्स 12वीं के बाद होता है। जैसे वाणिज्य क्षेत्र में मास्टर्स पास करने पर MBA का पर्याय होता है वैसे ही 12वी के बाद BBA का भी पर्याय सोचा जा सकता है। यह 3 साल की अंडर ग्रेजुएट डिग्री है। व्यवसाय से जुड़ी हुई सभी नियम-कानूनों, बारीकियों और दांवपेचों को यहां बेहतर तरीके से और basic level से सिखाया जाता है। और आमतौर पर 12वी उत्तीर्ण होने के बाद वाणिज्य के ज्यादातर छात्रों का रुझान BBA की तरफ होता है। जिसे वह MBA का पहला पायदान मानते हैं। और BBA करने के बाद उन्हें MBA करने में आसानी होती है।

B.B.A (Bachelor of Business Administration) Course जो 3 साल का होता है। इसे पूरा करने के बाद छात्र M.B.A (Master of Business Administration) के लिए पढ़ाई कर सकते है। B.B.A Course करने के बाद कई सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए पद निकलते है. जहाँ आवेदन कर सकते है।

Important subjects present in B.B.A. program

  • Human Resource Management
  • Accounting
  • Financial Management
  • Marketing
  • Economics
  • Statistics
  • Business Communications
  • Entrepreneurship skills

  BHM (Bachelor in Hotel Management):

अगर आप को समज नहीं आ रहा है कि 12th Commerce ke Baad Kya Kare तो आप BHM के साथ जा सकते है अगर आप होटल मैनेजमेंट में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आप BHM का 4 साल का %A

ADVERTISEMENT

Comments are closed.

ADVERTISEMENT